विद्यालय का ताला तोड़कर 30 हजार का सामान चोरी

सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा स्कूल में चोरों ने घटना को दिया अंजाम

By RAMAKANT MISHRA | April 15, 2025 9:34 PM
an image

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र के राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बामनगामा में चोरों ने विद्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर 30 हजार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर ली. इसको लेकर प्रधानाध्यापक अंग्रेज मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि 12 अप्रैल को विद्यालय बंद करके सभी कर्मी घर गए हुए थे. रविवार व आंबेडकर जयंती के अवकाश के उपरांत मंगलवार सुबह को विद्यालय पहुंचने पर देखा की गेट समेत कई कमरों का दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर पहुंच कर देखने पर कंप्यूटर लैब से एक प्रिंटर और कमरों में लगा सात सीलिंग पंखा गायब पाया. प्रिंटर और पंखा की लागत लगभग 30 हजार बतायी गयी है. वहीं, घटना की सूचना पाकर एएसआइ अरबिंद कुमार दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे एवं मामले की छानबीन की. इस स्कूल में बीते तीन वर्षों के अंदर 10 बार चोरी हो चुकी है. क्षेत्र के पथरड्डा उच्च विद्यालय, रामचरण सिंह मध्य विद्यालय बामनगामा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करहिया समेत एक दर्जन स्कूलों में चोरी घटना हो चुकी है. चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल बड़ा हुआ है. —————— सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा स्कूल में चोरों ने घटना को दिया अंजाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version