सारवां . थाना क्षेत्र के सारवां-सारठ मुख्य मार्ग के बाराटांड चौक के पास गुरुवार को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों के एक घर का ताला तोड़कर चार हजार नकद और करीब डेढ़ लाख के आभूषणों की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही सारवां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व छानबीन की . इसे लेकर पीडित शुभदीप यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसका घर बाराटांड बस स्टैंड के पास है. नौ बजे स्कूल में पेंटिंग करने मिश्राडीह गये थे. घर में पुत्रवधू किरण कुमारी थी. दिन के दस बजे वो घर में ताला लगा कर स्नान करने गयी थी घटना के बारे में तब पता जला, जब वो करीब साढे 11 बजे वापस आयी, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर जाने पर आलमारी टूटी हुई मिली, जिससे अज्ञात चोरों ने तीन जोडी चांदी का पायल कीमत 40 हजार, दो सोना की नथ 10 ग्राम का, जिसका मूल्य 75 हजार, दो सोने की कानबाली 10 ग्राम की, जिसका मूल्य 75 हजार. इसके अलावा साढ़े चार हजार नकद गायब पाया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से घटना की छानबीन कर अज्ञात चोरों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें