श्रावणी मेले को लेकर मंदिर प्रशासन ने शुरू की इंटरनल तैयारी

अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस बार श्रावणी मेले के पहले कूपन लेने वाले भक्तों को मिलेगी सुविधा

By AMRENDRA KUMAR | April 1, 2025 12:52 AM
an image

देवघर. इस बार 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. ऐसे में बाबा मंदिर प्रशासन ने अभी से आंतरिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर प्रशासक सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देश पर मंदिर प्रशासन ने इंटरनल तैयारी शुरू कर दी है. मंदिर सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र दर्शनम व आम कतार से आने वाले भक्तों को टी जंक्शन में होने वाले समस्या को दूर करने के लिए मंथन किया जा रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो कूपन सुविधा के तहत पूजा करने आये भक्तों को श्रावणी मेले से ही इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा. जानकार इंजीनियरों की टीम ने मंदिर का निरीक्षण का इसके उपाय को लेकर अपना प्रस्ताव मंदिर प्रशासन को उपलब्ध कराया है. मिल रही जानकारी के अनुसार दो विकल्प पर सुविधा को बहाल करने पर विचार किया जा रहा है, पहला टी जंक्शन के पास से ही ब्रीज का चौड़ीकरण कर दो पार्ट में करने का, लेकिन यहां हनुमान मंदिर व महाकला भैरव मंदिर के बीच में कितना संभव हो पायेगा इसको देखा जा रहा है. वहीं दूसरा विकल्प महाकला भैरव व संध्या मंदिर के बीच से एक ब्रिज को सीधे फिलपाया के पास जोड़ने का है दोनों प्रस्तावों को पंडा धर्मरक्षिणी के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा मंदिर के बिजली, एसी, कतार में लगे स्पाइरल आदि के बारे में निरीक्षण कर इसकी मरम्मति के बारे में प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के सभी कार्यों को अब ओपेन टेंडर के तहत ही कार्य करने की तैयारी चल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version