Deoghar News: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप

देवघर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों के पिता का आरोप है कि जमीन विवाद में उनके बच्चों की हत्या कर दी गई है.

By Kunal Kishore | August 16, 2024 6:13 PM
feature

देवघर, आशीष कुंदन : देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव स्थित पिपरासोल टोला निवासी तीन बच्चों की हत्या कर लाश को बगल के डोभा में फेंक दिया. तीनों बच्चे 15 अगस्त की दोपहर से ही गायब थे और उनलोगों का शव शुक्रवार की सुबह पुलिस ने डोभा से बरामद किया. परिजन का आरोप है कि तीनों बच्चों की हत्या कर शव को डोभा में फेंक दिया गया. तीनों बच्चों की लाश मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूटा. परिजन व ग्रामीण हो-हंगामा करते हुए सोनारायठाढी थाना प्रभारी ललित खलखो को बंधक बना लिया. ग्रामीण एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. मृतक बच्चों के परिजनों को बुलवाकर एसपी ने घटना की जानकारी लेने के बाद सोनारायठाढ़ी थानेदार को निलंबित कर दिया.

पुलिस ने ग्रामीणों पर क्यों चलाई लाठी ?

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित छह थाने की पुलिस वहां पहुंची. पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. बावजूद आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाते हुए लाठी भांजी. इसके बाद भीड़ हटी तो पुलिस ने मृत बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजवाया.

तीनों नाबालिग का शव तालाब से हुआ बरामद

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन तीनों बच्चों की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. तीनों मृतक बच्चों में दो सगे भाई दिवाकर कुमार (12 वर्ष), दीपक कुमार (11 वर्ष), व चचेरे भाई शिवम कुमार (08 वर्ष) शामिल हैं. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने काफी हो-हंगामा किया और सोनारायठाढी थाना प्रभारी ललित खलखो व एएसआई अमरेश कुमार को बंधक बनाकर एसपी को घटनास्थल बुलाने की मांग कर रहे थे.

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इस के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक घटनास्थल के पास सड़क को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के बाद लोग हटे, तब बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

पिता का आरोप : जमीन विवाद में परिजनों ने दी थी धमकी

घटना को लेकर मृतक बच्चे के पिता हरिकिशोर यादव ने बताया कि पिछले दिनों उसके गोतिया के कुछ लोगों ने धमकी दी थी कि उसके परिवार के सभी सदस्य को खत्म कर देगा. हरिकिशोर ने बताया कि उसने इसकी सूचना अपने भाई के माध्यम से पुलिस को भिजवा दी थी. लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस को जानकारी देने के बाद आरोपियों ने बच्चों को गायब

आरोप है की पुलिस को सूचना देने के तुरंत बाद ही सभी आरोपियों ने बच्चों को गायब कर दिया. गुरुवार को देर शाम तक बच्चों को ढूंढने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो माता-पिता ने बच्चों के खोने की शिकायत थाने में दी. लेकिन थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने इसकी कोई सुध नहीं ली.

पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

परिजनों ने बताया कि वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आरोपितों ने कई बार पीड़ित परिवार को धमकी भी दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव और कई थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. घंटो समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Also Read : Palamu News: घरेलू विवाद में पति ने खत्म की जिंदगी, बंदूक से खुद को मारी गोली

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version