मधुपुर. धनबाद गुरु नानक कॉलेज में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच सेमिनार में मधुपुर से तीन कोच ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. शिविर के समापन के उपरांत संचालन अंतरराष्ट्रीय ईरानी कोच अब्बास शेखी द्वारा मधुपुर के दीपक मैसी, राज मंडल व रिद्धि कुमारी पंडित को प्रमाण-पत्र दिया गया. इससे मधुपुर के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है. आपको बतादें कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा व झारखंड से आये लगभग 100 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने भाग लिया था. प्रशिक्षण लेकर आये खिलाड़ियों ने बताया कि कोच की ओर से हम सभी को नवीनतम तकनीक से अवगत करवाया, जिससे भविष्य में होने वाली राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सभी का प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा. वहीं, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने उनको बेहतर भविष्य कि शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अब बच्चों को खेल के नयी-नयी तकनीक सीखने का अवसर मिलेगा. उनके खेल में काफी निखार देखने को मिलेगा. बधाई देने वालों में पंकज पियुष, दीपक मिश्रा, नंद किशोर शर्मा, अंकित लच्छीरामका, सुस्मिता चक्रवर्ती, सुनीता कुमारी, संजय दास, प्रसून बागची आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें