मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित स्वयंसेवी संस्था पीड़ित लोकशाला की ओर से संचालित आनंदालय पब्लिक स्कूल परिसर में हस्तशिल्प विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर के सहयोग से तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शनी सह जागरुकता कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. विद्यालय के बच्चों को पॉटरी आर्ट, बांस-बैंड, हैंडिक्राफ्ट, टेक्सटाइल्स, फोम आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया गया. ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों व स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक हस्तकला से रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हस्तकला, नृत्य, संगीत एवं नाटक के माध्यम से लगातार लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. कहा कि भविष्य में भी छात्रों को शैक्षणिक सुविधाओं के साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षण कार्य का संचालन विकास आयुक्त हस्त शिल्प सेवा केंद्र देवघर के शत्रुघ्न कुमार व उनकी टीम की निगरानी के साथ पीड़ित लोकशाला के निदेशक इंदिरा दास गुप्ता, सदस्य सरयू पंडित, लक्खी डे, सूलता मुर्मू, क्रिसेंटिया किस्कू, तीलू मुर्मू, एग्नेश मुर्मू, नीलू मुर्मू समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें