संवाददाता, देवघर. बैद्यनाथ धाम में पतंजलि परिवार युवा भारत की ओर से आयोजित तीन दिवसीय युवा योग महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान हरिद्वार से आये योगऋषि स्वामी रामदेव के दो शिष्य युवा भारत केंद्रीय प्रभारी स्वामी कौशल देव और स्वामी विश्वदेव को समापन के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर की तस्वीर देकर सम्मानित किया. मौके पर स्वामी कौशल देव ने कहां कि आज का युवा डिप्रेशन, तनाव, नशे में फंसता जा रहा है, जिससे अपने कर्तव्यों से भी दूर होता जा रहा है, पढ लिखकर भी बेरोजगार हो गया, इसलिए इन सब चुनोतियां से लड़ने का एक ही माध्यम योग है. स्वामी विश्वदेव ने कहा कि संपूर्ण व्याधियों व रोगों को जड़ से मिटाना है, तो प्रत्येक दिन एक से दो घंटे योग करें. योग से अलजाइमर, डिमेन्शिया , थाइराइड”””” कफ कोल्ड की समस्या, हृदय रोग लिवर, किडनी या शूगर समेत अन्य सारी बीमारी ठीक हो सकती है. मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास के संरक्षक संजय मालवीय, प्रांतीय सदस्य सह जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी, युवा प्रभारी मनोज कुमार समेत सुमित सौरव, योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल, अशोक मेडिसिन, शिव ओतार बरनवाल, संजीत कुमार, संजीव कुमार, विशाल कुमार, अर्चना बरनवाल, रीता बरनवाल थे.
संबंधित खबर
और खबरें