Deoghar News : साढ़े चार घंटे रहा ट्रैफिक ब्लॉक, तीन ट्रेनें रहीं रद्द

आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन के बीच रविवार दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक साढ़े चार घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया.

By NISHIDH MALVIYA | July 13, 2025 8:11 PM
an image

प्रतिनिधी, जसीडीह : आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन के बीच रविवार दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक साढ़े चार घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया गया. इस कारण उक्त अवधि तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इससे रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 63546 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर व 63509-10 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान पैसेंजर ट्रेनें रद्द रही. इसके साथ ही कई ट्रेनें विलंब से चली. इस कारण यात्री अपने-अपने ट्रेनों की प्रतीक्षा प्लेटफाॅर्म व स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर करते दिखे. हालांकि ट्रेनों के रद्द व विलंब होने की जानकारी रेलवे द्वारा पूर्व में ही दी गयी थी. ब्लॉक के कारण 63564 जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर एक घंटे, 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस एक घंटे, 04092 नयी दिल्ली-हावड़ा समर स्पेशल चार घंटे, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस आधा घंटे, 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस आधा घंटे विलंब से चली. वहीं रविवार को 12334 विभूति एक्सप्रेस दो घंटे, 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस दो घंटे, 13006 पंजाब मेल दो घंटे, 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस तीन घंटे, 18183 टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस एक घंटा व 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से चली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version