चोर के शक में तीन युवकों की पिटाई, छुड़ाने गयी पुलिस टीम पर हमला

थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना में पुलिस वाहन को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया गया और प्राइवेट चालक चंदन कुमार सहित एक पुलिसकर्मी को चोटें आयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:47 PM
an image

प्रतिनिधि, सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना में पुलिस वाहन को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया गया और प्राइवेट चालक चंदन कुमार सहित एक पुलिसकर्मी को चोटें आयी हैं. बताया जाता है कि, तीन युवकों को ग्रामीणों ने चोर के शक में पकड़ा और उन्हें बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई की. इस दौरान एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर सारठ थाना के एएसआइ रामवृक्ष सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को ग्रामीणों से मुक्त कर अपने कब्जे में लिया. बताया जाता है कि, जब पुलिस ने तीनों युवकों को वाहन में बैठाने का प्रयास किया, तो ग्रामीण उग्र हो गये. उन्होंने पुलिस वाहन पर ईंट, पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया. किसी तरह से पुलिस तीनों युवकों को सुरक्षित थाना तक ले गयी. घटना के बाद, पुलिस ने 36 नामजद और 122 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नामजद आरोपितों में बगडबरा निवासी मोजिम अंसारी, फुल मोहम्मद अंसारी, बलदेव यादव, कलीम अंसारी, सलीम अंसारी, सादिर अंसारी, सराफत अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, दिलखुश अंसारी, तौकीर अंसारी, मोईम अंसारी, इजमामुल अंसारी, कट्टू मियां, जाबिर अंसारी, रज्जाक अंसारी, मुस्ताक अंसारी, जैनुद अंसारी, दस्तगीर अंसारी, कलाम अंसारी, अमानत अंसारी, जुलमत अंसारी, हसन अंसारी, इमतियाज अंसारी, जुमराती अंसारी, झरील मियां, जहरुद्दीन अंसारी, रफीम अंसारी, मोलिया अंसारी, गफ्फार अंसारी, मोबिन अंसारी, बाबू साहेब अंसारी, अफजल अंसारी और अकबर अंसारी शामिल हैं. ————————————————————————————— सारठ थाना क्षेत्र में बगडबरा गांव में ग्रामीणों व पुलिस के बीच तनावपूर्ण झड़प पुलिस ने 36 नामजद और 122 अज्ञात पर दर्ज किया मामला ग्रामीणों ने चोरी के शक में युवकों को बिजली पोल से बांधकर की थी पिटाई युवकों को थाने ले जा रही पुलिस पर ईंट, पत्थर व लाठियों से किया गया हमला ग्रामीणों के हमले में पुलिस वाहन का चालक व एक जवान हुआ घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version