संवाददाता, देवघर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व देश की सेना के सम्मान में शुक्रवार को भाजपा ने शिवलोक परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली. भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में शाम में निकली इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग सहित आम नागरिक शामिल हुए. इस तिरंगा यात्रा में “भारत माता की जय “, “वंदे मातरम ” जैसे देश भक्ति नारों के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये. तिरंगा यात्रा शिवलोक परिसर से राय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक पहुंची. इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सभी भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य की सराहना कर रहे थे. इस मौके पर जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर, सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह व देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, विशाखा सिंह, रवि तिवारी , गौरीशंकर शर्मा, नवल राय, कन्हैया झा, पप्पू यादव, पंकज सिंह भदोरिया, राजीव रंजन सिंह, सचिन सुल्तानियां, विनय चंद्रवंशी, अभय आनंद झा, अमृत मिश्रा, चंद्रशेखर खवाड़े, जूनियर बाबूलाल मरांडी, धनंजय खवाड़े, आशीष दुबे, उमाशंकर प्रजापति, निरंजन देव, भूषण सोनी, अभय आनंद झा, अशोक सिंह, कुंदन कुमार नरोने, सोनाधारी झा, गोविंद यादव, मिथिलेश माधव, संतोष मुर्मू, सौरभ कुमार, सुनीता जायसवाल, प्रेम वर्मा, दीपक केशरी, प्रमोद राय, राजकिशोर गुप्ता, अभिषेक मीकू, मनोज सिंह, अभय सिंह, जयप्रकाश सिंह, संजय राय, रवि रवानी, गौतम राय, विष्णु राउत, बाबू सोना श्रृंगारी, महेंद्र भोक्ता, बलराम पोद्दार, देबू पोद्दार, मिथिलेश सिन्हा, बबलू पासवान, विनिता पासवान, कुसुम सिंह, संध्या कुमारी, लक्ष्मी देवी, मालती सिन्हा, राजन सिंह, सीएन दुबे, सुनीत, तुफान, अशोक आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें