मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के लहरजोरी गांव के टोला कोल्टांड़ के अबुआ आवास के लाभुकों से मिलकर संवाद स्थापित कर आवास निर्माण कार्य को चालू करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान बीडीओ ने उक्त टोला में स्वीकृत लाभुकों का स्थल निरीक्षण कर अविलंब कार्य चालू करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्माण कार्य के लिए राशि भेजने के पश्चात कार्य को चालू किया जाना चाहिए था. मौके पर लाभुकों ने बीडीओ को बताया कि कार्य को तुरंत चालू करके पूरा किया जायेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक कमल कोल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें