देवघर निगम बनने के बाद शहर का विस्तार हुआ है. इससे देवघर की आबादी बढ़ी है और यहां रहकर कारोबार करने वालों में भी इजाफा हुआ है. वर्तमान समय में देवघर नगर निगम के रिकॉर्ड में होल्डिंग संख्या 67829 है, जिनमें व्यावसायिक होल्डिंग 1774 ही हैं, जबकि 4136 लोग ऐसे भी हैं जो आवासीय व व्यावसायिक टैक्स दोनों दे रहे हैं. निगम क्षेत्र की हर गली-मुहल्लों में आवासीय भवनों में दुकानें चल रहीं हैं. वहीं, कई भवनों में बड़ी तादाद में छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, अपार्टमेंट, किरायेदार भी हैं. निगम क्षेत्र में आवासीय भवनों का जितना व्यावसायिक उपयोग हो रहा है, उस अनुरूप निगम को टैक्स नहीं मिल पा रहा है. आवासीय टैक्स देकर व्यवसायिक लाभ लेने के कारण निगम को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. होल्डिंग टैक्स धारकों के आंकड़े बता रहे हैं कि लोग होल्डिंग टैक्स नहीं दे रहे हैं. अब निगम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है. इसमें प्रत्येक दुकानदारों के ट्रेडिंग लाइसेंस व वहां के होल्डिंग संख्या से मिलान किया जा रहा है. इनमें कई लोग पकड़े भी गये हैं, जिन पर कार्रवाई की तैयारी है. शुक्रवार तक 25 होल्डरों के यहां नोटिस भेजा जा चुका है. दुकान व कोई प्रतिष्ठान दिखने पर जांच टीम की ओर से मकान मालिक से नक्शा मांग कर मिलान किया जा रहा है. इसके बाद संदेह होने पर मकान मालिक का नाम दर्ज कर टीम की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें