deoghar news : दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड व दर्शनियां मोड़ पर अंडरपास बनाने की योजना

मंत्री ने दुम्मा सीमा से कुछ दूरी तक कांवरिया पथ का पैदल निरीक्षण कर पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, रंगरोगन, शेड आदि का जायजा लेते हुए पांच जुलाई तक सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.

By AMARNATH PODDAR | June 13, 2025 8:22 PM
an image

संवाददाता, देवघर : राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व देवघर विधायक सुरेश पासवान ने शुक्रवार को कांवरिया पथ, रूट लाइन, बाघमारा स्थित आइएसबीटी, कोठिया स्थित टेंट सिटी, वाहन पड़ाव स्थल, सरसा व परित्राण पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय व बेरिकेड्स की व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया. मंत्री ने दुम्मा सीमा से कुछ दूरी तक कांवरिया पथ का पैदल निरीक्षण कर पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, रंगरोगन, शेड आदि का जायजा लेते हुए पांच जुलाई तक सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. मंत्री ने निरीक्षण में कांवरिया पथ में कई जगह गड्ढे पाये व कलवर्ट जर्जर पाया गया. बिजली पोल भी कांवरिया पथ के बीच में मिले. मंत्री ने इसे पूरी तरह से समतल कर गंगा की मिट्टी डालने के साथ-साथ कलवर्ट को दुरुस्त करने व बिजली पोल को किनारे शिफ्ट करने का निर्देश दिया. मंत्री ने खिजुरिया गेट, दर्शनियां मोड़ व क्यू कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड, दर्शनियां मोड़ पर अंडरपास व खिजुरिया गेट से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड का डीपीआर बनाकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. दर्शनियां मोड़ पर अंडरपास होने से कांवरिये आराम से रोड क्रॉस कर पायेंगे. आम लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी. खिजुरिया से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड बन जाने से कांवरियों को सुविधा होगी. स्थानीय लोगों का आवागमन भी बाधित नहीं होगा. मंत्री ने टेंट सिटी व क्यू कॉम्प्लेक्स के समीप स्थायी रूप से शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्देश दिया है. इस मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी थे. हाइलाइट्स खिजुरिया से शिवगंगा तक एलिवेटेड रोड का बनेगा प्रस्ताव पर्यटन मंत्री ने कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण कांवरिया पथ से बिजली पोल शिफ्टिंग का निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version