पालोजोरी : आंधी-तूफान में सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात बाधित

सड़कों पर पेड़ों के गिरने से यातायात हुआ बाधित

By UDAY KANT SINGH | May 7, 2025 9:23 PM
an image

पालोजोरी. बुधवार शाम को अचानक आये तेज आंधी और बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में खासा नुकसान हुआ. तेज आंधी की वजह से यहां घरों के छप्पर उड़ गये, जबकि पेड़ टूटकर सड़क पर बिखर गए. आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, कई स्थानों पर पेड़ धाराशायी होकर मुख्य सड़क पर गिरने से यातायात भी घंटों बाधित हो गया है. सूचना के अनुसार साहिबगंज-गोविंदपुर पथ पर बगदाहा के पास हाईवे पर विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से आवागमन लगभग एक घंटे तक पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, समाचार लिखे जाने तक पेड़ों को सड़कों को हटाया नहीं जा सका है. हालांकि ग्रामीण अपने स्तर से पेड़ों को हटाने में जुटे हुए थे. वहीं, कसरायडीह पंचायत के रंगामटिया गांव में एक बड़ा इमली का पेड़ आनंद राणा के घर पर गिर गया. इसके कारण उसका कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आनंद राणा का घर क्षतिग्रस्त होने से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. वहीं, झारखंड आंदोलनकारी युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव ने बताया कि बुधवार की शाम को आई तेज आंधी भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही आम के फसल और सब्जियों को भी क्षति हुई है. आंधी की वजह से कई घरों के छत उजड़ गए हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि किसानों के हुए नुकसान और आंधी की वजह से घरों के नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने की व्यवस्था की जाये. ———- ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों और कच्चे मकानों को भारी नुकसान साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे पर लगा जाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version