चितरा. चितरा-बस्ती-पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य रोड स्थित आठ नंबर ओबी डंप के पास लगातार बारिश से सड़क जलमग्न हो गया है. जिससे सोमवार से आवागमन भी बाधित हो गया. लंबी दूरी वाले वाहनों, स्थानीय कोयला कर्मियों व छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही देवघर व श्रावण माह में कांवर यात्रा में आने जाने वाले यात्रियों को जलजमाव की वजह से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि जल निकासी का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण बार-बार सड़क पर जलजमाव की समस्या होती रहती है. हालांकि कोलियरी प्रबंधन द्वारा जल निकासी के लिए पंप मशीन लगायी गयी है, लेकिन बीच-बीच में भारी बारिश के बाद फिर से स्थिति जस की तस बन जाती है. इस संबंध में जेएलकेएम सह विस्थापित नेता अरुण महतो ने कहा कि बार-बार सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को मजबूरी में कोलियरी ओबी डंपिंग के जोखिम भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. कहा कि कोलियरी प्रबंधन को चाहिए कि इस समस्या का स्थाई समाधान करें या फिर चितरा और बस्ती-पालोजोरी मोड़ पर सूचना बोर्ड लगाएं, जिससे कांवरियों समेत आम लोगों को समस्याओं से जूझना नहीं पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें