Deoghar News : रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास पांच घंटे जाम, राहगीर परेशान

सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर जाम की समस्या अब आम हो गयी है. रविवार को एक बार फिर रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास सड़क पर खराब हुए ट्रक के कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा.

By NISHIDH MALVIYA | June 8, 2025 7:37 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर जाम की समस्या अब आम हो गयी है. रविवार को एक बार फिर रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास सड़क पर खराब हुए ट्रक के कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा. ट्रक के सड़क पर फंस जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, एक छड़ लोड ट्रक (जेएच 13ई 6583) गिरिडीह से छड़ लोड कर देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास रविवार की सुबह को अचानक ट्रक खराब हो गया. इस दौरान वाहन के चालक व खलासी ने ट्रक को ठीक करने की काफी कोशिश की, लेकिन ठीक नहीं हो सका. इस कारण वाहन सड़क पर ही फंसा रहा. इससे रह-रहकर सड़क जाम होते रहा और आवागमन बाधित हो गया. काफी देर के बाद ट्रक को वहां से निकाला गया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगती रही. इसकी सूचना मिलने पर जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवाया. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version