पालोजोरी. समग्र शिक्षा अभियान रांची के निर्देश पर सरकारी व सहायक अध्यापकों का टीएनए प्रशिक्षण सह आकलन परीक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने अनारकली प्लस टू स्कूल में हिस्सा लिया. चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग बैच के शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं. इसमें पहले दिन बीपीओ नारायण मंडल की देखरेख में शिक्षकों ने आकलन परीक्षा दी. इसमें सेंटा एप के माध्यम से शिक्षक आकलन परीक्षा दे कर अपना मूल्यांकन कराया. बीपीओ नारायण मंडल ने बताया कि इस आकलन परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों के पठन-पाठन स्तर को जानना और उनके खामियों को समझ कर आगे उन्हें अच्छे से प्रशिक्षण देकर तैयार करना है. वहीं, आकलन परीक्षा में शामिल शिक्षकाें को इंटरनेट की समस्या के कारण ऑनलाइन परीक्षा देने में परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मूल्यांकन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीपीओ नारायण मंडल, सीआरपी अनंत दास, पुरुषोत्तम चौधरी, शिक्षक परेश चंद्र राय, एसटीएस विवेक कुमार सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें