तकनीकी दक्षता में सुधार लाने व स्वास्थ्य अभियानों को प्रभावी बनाने का मिला प्रशिक्षण

तकनीकी दक्षता में सुधार लाने व स्वास्थ्य अभियानों को प्रभावी बनाने का मिला प्रशिक्षण

By BIKASH JASWAL | June 2, 2025 5:30 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा. नगर के मेन रोड स्थित बरहरवा सीएचसी में सोमवार को मासिक समीक्षा सह प्रशिक्षण बैठक का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सीएचसी क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी एएनएम की उपस्थिति रही. बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा, तकनीकी दक्षता में सुधार तथा आगामी स्वास्थ्य अभियानों की योजना तैयार करना था. बैठक के दौरान रूटीन इम्यूनाइजेशन एवं प्रतिकूल प्रभाव प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एएनएम को टीकाकरण की अद्यतन प्रक्रिया, समयबद्ध टीकाकरण तथा आवश्यक दस्तावेजों के रख-रखाव की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही, उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से दस्तावेजों का सुव्यवस्थित प्रबंधन कर स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है. बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जून माह में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा. इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों और बच्चों में कुपोषण की पहचान कर समाधान हेतु विशेष गतिविधियाँ चलाई जाएंगी. प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को इससे संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा से अवगत कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा टीबी खोज पखवाड़ा की भी जानकारी दी गई. उन्हें निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में संदेहास्पद क्षय रोगियों की पहचान की जाए तथा उनकी थूक जांच और आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि टीबी के नियंत्रण में सफलता मिल सके. इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य स्वास्थ्य अभियानों जैसे डायरिया नियंत्रण, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कुष्ठ नियंत्रण, क्षय नियंत्रण, गैर-संक्रामक रोग नियंत्रण एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी नियमित रूप से और समयबद्ध ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए. बैठक समापन के साथ कर्मियों को क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने का आह्वान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version