वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देश पर देवघर जिले में भी एक माह तक भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी. यह प्रदर्शनी जिले के नौ विद्यालयों में एक मई से 31 मई तक आयोजित होगी. इस बावत डीसी विशाल सागर ने अनुमोदन कर दिया है. इन विद्यालयों में देवघर प्रखंड के आर मित्रा प्लस टू स्कूल व प्लस टू विद्यालय कोयरीडीह में, मधुपुर प्रखंड के अंतर्गत अंची देवी प्लस टू विद्यालय में, पालोजोरी प्रखंड के प्लस टू विद्यालय सरसा व श्रीमती अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी में, सारठ प्रखंड के प्लस टू विद्यालय बामनगामा, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के प्लस टू विद्यालय तिलकपुर में, सारवां प्रखंड के प्लस टू विद्यालय में व मोहनपुर प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट में उक्त प्रदर्शनी लगेगी.
संबंधित खबर
और खबरें