देवीपुर. आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत छोटा रोशन गांव में नायकी बाबा बाबूलाल सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान देवघर जिला परगना सोमलाल बास्की ने कहा कि पूर्व सांसद सालखान मुर्मू के नेतृत्व में ओर आदिवासी सेंगेल अभियान के सहयोग से ही आदिवासी समाज में परिवर्तन लाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें नशापान अंधविश्वास, डायन प्रथा, महिला विरोधी मानसिकता को जड़ से खत्म करना आदि शामिल है. वहीं, बैठक में समाज को बचाने के लिए संताली राजभाषा झारखंड में लागू करने, सरना धर्म कोड लेने, मरांग बुरू को बचाने, युवा पीढ़ी को नौकरी, रोजगार देने को लेकर आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही हर गांव के प्रत्येक परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की गयी, जिससे समाज आगे बढ़ सके. इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि इस आंदोलन में शामिल होकर अपना हक-अधिकार पाने के लिए गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोरेन, मंजू मुर्मू, मेरीसा मुर्मू, होलिका किस्कू, छोटू मुर्मू, कामदेव टुडू, निशा किस्कू, खुशबू किस्कू, आशामुनी सोरेन, रीना हांसदा, जोबामोनी किस्कू, कुसमी किस्कू, रानी मुर्मू,नंदलाल मुर्मू, सोनीलाल किस्कू, शीतल सोरेन, देवराम किस्कू आदि मौजूद थे. —————– देवीपुर में आदिवासी समाज की बैठक आयोजित
संबंधित खबर
और खबरें