Deoghar News : परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर मृत पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि

शहर के भगवान परशुराम प्रतिमा स्थल पर मंगलवार को सनातन समाज की ओर से पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

By Sanjeev Mishra | April 29, 2025 7:54 PM
an image

संवाददाता, देवघर : शहर के भगवान परशुराम प्रतिमा स्थल पर मंगलवार को सनातन समाज की ओर से पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर हर वर्ष बजरंगी चौक से परशुराम स्थल तक दीपोत्सव व शंखनाद का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष पहलगाम हमले की वजह से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. समाज के लोगों ने दीप जलाकर व काली पट्टी पहनकर जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और भगवान परशुराम से आतंकियों के विनाश की कामना की. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि इस बार उत्सव नहीं, बल्कि देश के लिए जान देने वाले वीर सपूतों को समर्पित एक संकल्प का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर तरुण ठाकुर, महेश राय, ललन मिश्रा, संजीत राय, कुणाल राय, भवेश भूषण, अमरेश राज, दीपक राय, संजीव झा, सूरज चौधरी, गौरव राज, राजीव रंजन, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार, निलेश सिंह, शुभम राय, विनय राय, भास्कर राय, राहुल राय सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version