देवघर. जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत अधिवक्ता उमा शंकर प्रसाद को श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी भागीदारी दिखायी. मंच से संबोधित करते हुए डीबीए के अध्यक्ष सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बालेश्वर सिंह ने कहा कि वे बहुत ही व्यवहार कुशल अधिवक्ता थे. उनके निधन से डीबीए को अपूरणीय क्षति हुई है. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिवक्ता के तौर पर वर्ष 1976 में योगदान दिया था. उनके परिवार में एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. शोक सभा में मौजूद अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा एवं उनकी आत्मा की शांति की कामना की. मौके पर अध्यक्ष के अलावा महासचिव कृष्णधन खवाड़े, कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा, अजय कुमार दुबे, पूर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, पूर्व महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा, विजय कौशिक,प्रदीप कुमार सिन्हा, अशोक कुमार राय, दिलीप कुमार सिंह, सुभाष कामती, नरेश तुरी, रजनी सिन्हा, मो शाकीब खान, महामाया राय समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे. नियमित अधिवक्ता रहने के चलते जिला अधिवक्ता कल्याण कोष से 50 हजार रुपये सहायता के तौर पर देने की घोषणा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें