सारठ. 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम को प्रखंड के मुख्य पथ स्थित सारठ चौक, नारंगी चौक पर चुनाव को शांतिपूर्वक भयमुक्त व संपन्न कराने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसओ नरेश रजक ने चेकिंग के क्रम में डिक्की की जांच की. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता जारी है. ऐसे में रात 10 बजे के बाद नजर आने पर कार्रवाई होगी. वहीं, चेकिंग को लेकर हड़कंप का माहौल रहा. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह, थाना प्रभारी सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें