deoghar news : आर्म्स एक्ट के दो अभियुक्तों को तीन साल की सजा

न्यायिक दंडाधिकारी सृष्टि घई की अदालत में चल रहे जीआर केस सरकार बनाम सौरभ पलिवार व अन्य की सुनवाई पूरी की गयी. पश्चात इस मामले के दो अभियुक्त सौरभ पलिवार व विकास पलिवार को दोषी पाकर तीन साल की सजा सुनायी गयी.

By FALGUNI MARIK | April 8, 2025 8:08 PM
an image

विधि संवाददाता, देवघर : न्यायिक दंडाधिकारी सृष्टि घई की अदालत में चल रहे जीआर केस सरकार बनाम सौरभ पलिवार व अन्य की सुनवाई पूरी की गयी. पश्चात इस मामले के दो अभियुक्त सौरभ पलिवार व विकास पलिवार को दोषी पाकर तीन साल की सजा सुनायी गयी. साथ ही प्रत्येक दोषी को पांच -पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस मामले के एक आरोपित नंदलाल मंडल को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया. सभी आरोपित नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और तत्कालीन एसआइ विनोद कुमार के बयान पर नगर थाना में केस दर्ज हुआ था. इसमें गैर जमानती धाराएं लगायी गयी थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद केस का ट्रायल चला एवं अभियोजन पक्ष से छह लोगों ने गवाही दी तथा दोष सिद्ध करने में सफल रहे. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से सहायक लोक अभियोजक अभिषेक भारद्वाज तथा बचाव पक्ष से अधिवक्ता प्रदीप कुमार झा ने पक्ष रखा. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उपरोक्त फैसला सुनाया गया. इस मामले में सात वर्ष के बाद फैसला आया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version