deoghar news : पर्स छिनतई की कोशिश में दो बदमाश रंगेहाथ पकड़ाये

रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया मुहल्ला स्थित गौरीगंज गांव के पास एक सुनसान स्थान पर शुक्रवार को एक दंपती से पर्स छिनतई की कोशिश कर रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

By Shrawan | April 12, 2025 9:33 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर: रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया मुहल्ला स्थित गौरीगंज गांव के पास एक सुनसान स्थान पर शुक्रवार को एक दंपती से पर्स छिनतई की कोशिश कर रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के समय पत्नी अपने पति के साथ पैदल अपने मायके जा रही थी. पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले की रहनेवाली गायत्री केसरी ने बताया कि वह अपने पति सोहन केसरी के साथ देवघर से खिजुरिया स्थित मायके पैदल जा रही थी. इसी दौरान गौरीगंज के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और महिला से पर्स छीनने का प्रयास करने लगे. पति-पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गये और दोनों बदमाशों को खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक निवासी रोहन केसरी और हनुमान टिकरी निवासी विजय कुमार महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से छीना गया पर्स तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. मामले की आगे की जांच की जा रही है. हाइलाइट्स ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी, बाइक व पर्स बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version