सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकटी मुनियातरी गांव में गोबर ढेरी पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ जाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोग घायल हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने घायल संतोष वर्मा (23) व राजेंद्र वर्मा को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां उनलोगों की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित की ओर से थाना में आवेदन देकर गांव के ही जयकांत वर्मा समेत अन्य पांच लोगों पर जन से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें