Deoghar News : मेला क्षेत्र में हटायी गयीं 200 अस्थायी दुकानें, ठेले वालों को दी गयी चेतावनी

निगम की टीम के साथ मेला क्षेत्र के मानसरोवर, शिवगंगा, बीएन झा रोड, तिवारी चौक समेत कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे मिट्टी भर कर अवैध रूप से बनायी गयी करीब दो सौ अस्थायी दुकानों को हटाया गया.

By Sanjeev Mishra | July 11, 2025 8:56 PM
an image

संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से श्रावणी मेला क्षेत्र में अतिक्रमण विशेष नजर रखी जा रही है. इस क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने निगम की टीम के साथ मेला क्षेत्र के मानसरोवर, शिवगंगा, बीएन झा रोड, तिवारी चौक समेत कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे मिट्टी भर कर अवैध रूप से बनायी गयी करीब दो सौ अस्थायी दुकानों को हटाया गया. निगम ने दो जेसीबी की मदद से सड़क पर से बांस-बल्लों और टीन शेड को हटाया और अतिक्रमण को खाली कराया. यह अभियान करीब दो घंटे तक चला. इस दौरान ठेले और खोमचे वालों को चेतावनी दी गयी कि वे सड़क किनारे स्थायी रूप से खड़े होकर सामान नहीं बेचें. उन्हें मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर ही बिक्री करने को कहा गया, ताकि किसी भी हाल में सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बने. दुकानदारों को सफाई को लेकर भी निर्देश दिये गये. सभी को डस्टबिन का उपयोग करने को कहा गया है. वहीं, मेला क्षेत्र में संचालित भोजनालयों को भी दिनभर सड़क पर कचरा नहीं फेंकने की सख्त हिदायत दी गयी है. नगर निगम ने चेताया है कि यदि कोई दुकानदार सफाई में कोताही बरतता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उसकी दुकान भी हटायी जा सकती है. मौके पर विकास मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और निगमकर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version