Deoghar News : दो बदमाश सीसीटीवी में कैद, पुलिस की छापेमारी तेज

फायरिंग मामले में पुलिस ने सिंह दरवाजा के आसपास के आधा दर्जन से अधिक छोटे-बड़े दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की गहनता से जांच की है. इस जांच में घटना की पूरी वारदात कैमरे में कैद पायी गयी है

By AJAY KUMAR YADAV | May 5, 2025 10:32 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर :

नगर थाना क्षेत्र के बाबा मंदिर सिंह दरवाजा के पास रविवार को हुए दो-तीन राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, जो अब भी बरकरार है. घटना को लेकर देवघर पुलिस हरकत में आ गयी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है. हालांकि, घटना के 24 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बावजूद अब तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. स्थानीय लोगों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल व शहर के आसपास तीन स्थलों में सघन छापेमारी की, मगर समाचार लिखे जाने तक एक भी संदिग्ध पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. सूत्र बताते हैं कि रविवार की शाम फायरिंग की घटना के बाद सोमवार की दोपहर भुक्तभोगी द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. इसमें दो-तीन लोगों को आरोपित बनाये जाने की बातें कही जा रही है. इससे पूर्व सोमवार की सुबह पुलिस ने सिंह दरवाजा के आसपास के आधा दर्जन से अधिक छोटे-बड़े दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की गहनता से जांच की है. इस जांच में घटना की पूरी वारदात कैमरे में कैद पायी गयी है, जिसमें दो संदिग्धों के चेहरे स्पष्ट रूप से नजर आने की बात कही जा रही है. पुलिस की ओर से दोनोंकी पहचान के प्रयास तेज कर दिये हैं और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

चार संदिग्धों की हुई है पहचान

व्यापारिक संगठन ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

हाइलाइट्स

– रविवार की शाम करीब छह बजे फायरिंग की घटना को दिया गया था अंजाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version