संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले को लेकर गठित खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता की दो टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. मंगलवार को पहली टीम ने बाबा मंदिर के आस-पास, सब्जी मंडी, मीना बाजार, आजाद चौक समेत अन्य जगहों पर 23 खाद्य प्रतिष्ठान से 42 खाद्य पदार्थों की जांच की गयी, जिसमें दो जगह पांच लीटर खाद्य तेल जला होने के कारण नष्ट करवाया गया. शिवलोक परिसर के पास ठेलों पर विक्रय किये जा रहे छोलों में अखाद्य रंग होने के कारण नष्ट करवाया गया. टीम को देख सब्जी मंडी में दो मसाला विक्रेता दुकान बंद कर भाग गये, जबकि दो जगहों पर जांच के दौरान चार किलो हल्दी पाउडर में रंग मिले होने के कारण नष्ट करवाया गया. साथ ही घी व गुड़ का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. वहीं दूसरी टीम बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, सत्संग चौक, टावर चौक के पास स्थित कुल 16 खाद्य प्रतिष्ठानों में 46 खाद्य पदार्थों की ऑन स्पाट जांच की गयी तथा पनीर, टमाटर, पुरी का सैंपल लिया गया. साथ ही चार किलो हल्दी पाउडर को नष्ट करवाया गया. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, धनेश्वर हेम्ब्रम, मो मोइन अख्तर, राजेश कुमार शर्मा, रोहित कुमार, आशीष रंजन, चंदन कुमार खरवार और प्रिंस कुमार थे.
संबंधित खबर
और खबरें