Deoghar news : एमडीएम की ऑडिट नहीं कराने वाले स्कूलों को मिला दो दिनों का समय, वरना कार्रवाई

sबीआरसी कार्यालय में गुरुवार को बीइइओ ने बीआरसी के साथ बैठक की. यू-डायस की समीक्षा को लेकर चर्चा की, साथ ही एमडीएम की ऑडिट तत्काल कराने का निर्देश दिया.

By RAMAKANT MISHRA | May 29, 2025 10:39 PM
an image

सारठ बाजार . बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को बीइइओ अमिताभ झा की अध्यक्षता में आज प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी सीआरपी-बीआरपी व बीआरसी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से यू-डाइस प्लस स्टूडेंट प्रोग्रेशन पर समीक्षा की गयी. बीइइओ ने बीआरसी सीआरपी को अवकाश अवधि में विद्यालय स्टूडेंट प्रोग्रेशन करने का निर्देश दिया है . इसके अलावा एमडीएम ऑडिट के बारे में चर्चा की गयी और ऐसे विद्यालय जिन्होंने अभी तक एमडीएम का ऑडिट नहीं कराया है. दो दिन के अंदर करने का निर्देश दिया गया. वहीं बताया कि उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी. वैसे विद्यालयों की सूची ली गयी, जहां अभी तक विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन नहीं हुआ है. शीघ्र ही उन विद्यालय में पुनर्गठन करने के बारे मैं चर्चा की. इसके अलावे विद्यालय विकास व मरम्मत के लिए प्राप्त राशि का उपयोग करने की जांच सीआरपी को करने को कहा गया. अवकाश के बाद विद्यालय की नियमित मॉनिटरिंग करने को सभी सीआरपी को कहा गया. रुआर कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी और उसमें नये नामांकन की रिपोर्ट जमा करने को कहा गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय, बीआरपी मनोज कुमार राय, सुधांशु शेखर राय सीआरपी ललन कुमार राय, अनंत कुमार सिंह मनोज चौधरी, मनोज सिंह, दिलीप कुमार, नीरज कुमार ,उज्जवल कुमार सिंह, प्रफुल्ल मिस्त्री, नंदकिशोर यादव समेत प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version