सारठ बाजार . बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को बीइइओ अमिताभ झा की अध्यक्षता में आज प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी सीआरपी-बीआरपी व बीआरसी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से यू-डाइस प्लस स्टूडेंट प्रोग्रेशन पर समीक्षा की गयी. बीइइओ ने बीआरसी सीआरपी को अवकाश अवधि में विद्यालय स्टूडेंट प्रोग्रेशन करने का निर्देश दिया है . इसके अलावा एमडीएम ऑडिट के बारे में चर्चा की गयी और ऐसे विद्यालय जिन्होंने अभी तक एमडीएम का ऑडिट नहीं कराया है. दो दिन के अंदर करने का निर्देश दिया गया. वहीं बताया कि उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी. वैसे विद्यालयों की सूची ली गयी, जहां अभी तक विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन नहीं हुआ है. शीघ्र ही उन विद्यालय में पुनर्गठन करने के बारे मैं चर्चा की. इसके अलावे विद्यालय विकास व मरम्मत के लिए प्राप्त राशि का उपयोग करने की जांच सीआरपी को करने को कहा गया. अवकाश के बाद विद्यालय की नियमित मॉनिटरिंग करने को सभी सीआरपी को कहा गया. रुआर कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी और उसमें नये नामांकन की रिपोर्ट जमा करने को कहा गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उदय शंकर राय, बीआरपी मनोज कुमार राय, सुधांशु शेखर राय सीआरपी ललन कुमार राय, अनंत कुमार सिंह मनोज चौधरी, मनोज सिंह, दिलीप कुमार, नीरज कुमार ,उज्जवल कुमार सिंह, प्रफुल्ल मिस्त्री, नंदकिशोर यादव समेत प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मचारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें