एसएसजी एप के माध्यम से स्वच्छता सर्वे में जुड़ सकते हैं लोग

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 प्रारंभ हो गया है

By BALRAM | July 15, 2025 7:50 PM
an image

मधुपुर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 प्रारंभ हो गया है. विभिन्न गांव में टीम के माध्यम से स्वच्छता का जायजा लिया जायेगा. कुल 1000 अंकों में से 240 नंबर सेवा स्तर प्रगति, 540 नंबर सीधा अवलोकन, 120 नंबर संयंत्रों का सीधा अवलोकन व 100 नंबर नागरिक फीडबैक से सर्वे में लिया जायेगा. जिसमें घरेलू स्तर पर स्वच्छता सुविधा की स्थिति, खुले में शौच अनुपस्थिति, हैंडवाश, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन का अवलोकन किया जायेगा. गांव में मल कचड़े का सुरक्षित प्रबंधन, कचरा प्रबंधन व जागरुकता के आधार पर मार्किंग किया जायेगा. गांव में सार्वजनिक स्थान जैसे स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार, मंदिर, मस्जिद में स्वच्छता सुविधा, जल जमाव, कचरे की स्थिति को देखकर मार्किंग होगी. नागरिकों से फीडबैक के लिए गूगल प्ले स्टोर पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 इंस्टाल कर कोई भी 10 से 15 सवालों का जवाब देकर फीडबैक दे सकते हैं. इसी तरह टीम गांव के प्रमुख लोगों से स्वच्छता के विषय में जानकारी लेकर स्वच्छता रैंकिंग तैयार करेगा. इस संबंध में जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक द्वारा सभी जलसहिया को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने सभी कनीय अभियंता को अपने प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण सम्पन्न कराने की जवाबदेही देते हुए बेहतर रिजल्ट लाने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version