प्रतिनिधि, चितरा . केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आगामी नौ जुलाई को आहूत देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में एसपी माइंस चितरा में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के प्रतिनिधियों ने भी हड़ताल में जाने की घोषणा की है. हड़ताल को सफल बनाने को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से गुरुवार को कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप के समीप गेट मीटिंग आयोजित किया. गेट मीटिंग बलदेव महतो की अध्यक्षता की गयी. यूनियन प्रतिनिधियों ने गेट मीटिंग किया और देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने जोर दिया, साथ ही केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का आलोचना करते हुए विरोध प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की. इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधि पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, योगेश राय, बलदेव महतो, रामदेव सिंह समेत अन्य ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीतियां लागू कर रही है. कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में इसे वापस लेना होगा. इस दौरान बताया कि श्रम कोड चार में संशोधन किया जा रहा, जो मजदूरों के हित में नहीं है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, साथ ही मांग करते हुए कहा कि कोयला उद्योग का निजीकरण करना सरकार बंद करे. कहा कि इन सभी मांगों को लेकर मजदूर संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयारी कर रहा है. मौके पर कोयला कर्मी डोमन दे, षष्टी चरण महतो, रतन रजक, लक्ष्मण दास, युगल दास, बीरबल दास, जगन्नाथ कोल, मतलू कोल, डेविड मुर्मू, सोनेलाल सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें