यूपी पुलिस के 50 हजार का इनामी अपराधी अभिषेक सिंह झारखंड से गिरफ्तार, एसआईटी ने देवघर में ऐसे दबोचा

उत्तर प्रदेश की पुलिस के 50 हजार का इनामी अपराधी अभिषेक सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी ने झारखंड के देवघर में उसे उस वक्त दबोच लिया, जब वह अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

By Guru Swarup Mishra | May 14, 2024 3:32 PM
an image

देवघर, आशीष कुंदन: देवघर नगर थाना क्षेत्र के सारवां मोड़ स्थित शोभा कांप्लेक्स से देवघर पुलिस की एसआईटी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के 50 हजार के इनामी अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ रवि उर्फ राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इसके खिलाफ यूपी के आजमगढ़ समेत वाराणसी व जौनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, जानलेवा हमला समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव ने ये जानकारी नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

एसआईटी की छापेमारी में इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसडीपीओ ने बताया कि इनामी अपराधी अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरदाह थाना क्षेत्र के असवनिया गांव का रहनेवाला है. अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित कर रखा था. देवघर पुलिस को 13 मई को गुप्त सूचना मिली कि सारवां मोड़ स्थित शोभा कांप्लेक्स में कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ठहरे हुए हैं. सूचना सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी राकेश रंजन ने एक एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने शोभा कांप्लेक्स के कमरा संख्या 112 में छापेमारी कर वहां छिपे यूपी पुलिस के इनामी अपराधी अभिषेक उर्फ रवि उर्फ राहुल को चार गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: डेढ़ साल पहले बंद हुआ था मोबाइल नंबर, यूपीआइ से हो गयी 39,572 रुपये की निकासी

एक दर्जन के अधिक केस दर्ज
देवघर में गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सत्यापन के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अभिषेक के खिलाफ यूपी के आजमगढ़ सहित वाराणसी व जौनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट सहित आर्म्स एक्ट, रंगदारी, जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यूपी के किस गैंग से यह जुड़ा है, देवघर पुलिस इसका पता करने में जुटी है.

सेंट्रल जेल भेजा गया इनामी अपराधी
नगर थाने में इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभिषेक को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने आरोपी अभिषेक को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. यूपी पुलिस के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी में एसडीपीओ के अलावे नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई ओपी सिंह के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Also Read: 10 साइबर आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version