मधुपुर. अप टाटानगर-थावे एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान रेल यात्री को चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि यात्री को सिर में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद जख्मी यात्री ने इसकी सूचना 139 पर कंट्रोल को दी. सूचना मधुपुर को मिलते ही रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की टीम व आरपीएफ ने ट्रेन पहुंचते ही उक्त यात्री का प्राथमिक इलाज किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जुवैद हुसैन नामक युवक अपने साथी के साथ टाटानगर से मुजफ्फरपुर जाने के लिए साधारण डब्बा में सफर कर रहा था. इसी दौरान सीट के उपर रखा यात्री का बैग जुवैद के माथे पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चोट के कारण अधिक खून निकलने से यात्री घबरा गया. उसने 139 पर कंट्रोल को इसकी सूचना दी. इलाज के बाद यात्री को गन्तव्य की ओर रवाना किया. इस बीच ट्रेन 10 मिनट मधुपुर में बिलंब हुई.
संबंधित खबर
और खबरें