सूफी कव्वाल प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब लुभाया

करौं प्रखंड के बघनाडीह मैदान में लालगढ़ मोटिया कमेटी के तत्वावधान में लतीफ शाह बाबा के उर्स

By BALRAM | May 31, 2025 9:52 PM
feature

मधुपुर. करौं प्रखंड के बघनाडीह मैदान में लालगढ़ मोटिया कमेटी के तत्वावधान में लतीफ शाह बाबा के उर्स के अवसर पर शुक्रवार देर रात को एक भव्य कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में यूपी के बनारस से आयी मशहूर कव्वाल रुखसानो बानो एंड टीम और जौनपुर के नफीस भारती एंड पार्टी ने शायरी और कव्वाली के माध्यम से रोचक मुकाबला पेश किया. दोनों टीमों ने सूफियाना अंदाज में अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. लतीफ शाह बाबा के उर्स पर आयोजित इस कार्यक्रम ने हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बनकर सामुदायिक सद्भाव का संदेश दिया. बताया गया कि इस तरह के आयोजनों से लोगों के बीच धार्मिक सौहार्द बढ़ता है. मौके पर एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन, पूर्व जिला परिषद सदस्य बलबीर राय, गुलाम अशरफ उर्फ राजू, मुखिया मंटू शेख, बधनाडीह पंचायत के मुखिया जमील, शबाना प्रवीण, श्याम आदि मौजूद थे. ——— लतीफ शाह बाबा के उर्स के अवसर पर कव्वाली कार्यक्रम का किया आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version