Deoghar News : आरक्षण, जनगणना व आयोग गठन की मांग पर तेज होगा आंदोलन, दिल्ली में वैश्य समाज देगा महाधरना

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शहर के वर्णवाल सेवा सदन में किया गया. इसमें देवघर समेत अन्य जिले के केंद्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

By RAJIV RANJAN | June 9, 2025 7:38 PM
an image

संवाददाता, देवघर : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शहर के वर्णवाल सेवा सदन में किया गया. इसमें देवघर समेत अन्य जिले के केंद्रीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्णवाल तथा संचालन केंद्रीय महासचिव विष्णु मंडल व केंद्रीय सचिव ध्रुव साह ने किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु व विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल व हीरानाथ थे. मुख्य अतिथि श्री साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा अपने स्थापना काल से वैश्य समाज के हितों की रक्षा के लिए लड़ता आ रहा है. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. संघर्ष का कोई विकल्प नहीं है. वैश्य मोर्चा के सदस्य हरेक परिस्थिति में भी लड़ाई जारी रखे हैं. उन्होंने कहा कि अपने मुद्दों को लेकर वैश्य मोर्चा नयी दिल्ली में प्रदर्शन करेगा. इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैश्य मोर्चा के आंदोलन और अभियान से सरकार को झुकना पड़ेगा. वैश्य समाज अब जाग चुका है. सम्मेलन को कार्यकारी अध्यक्ष समेत रीता चौरसिया, रवि केशरी, संथाल परगना प्रमंडल के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, छोटे दुकानदारों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की लूटी गयी जमीन वापसी, वैश्यों पर बढ़ते हमले, हत्या, शोषण, अत्याचार पर रोक की मांग को लेकर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया. वहीं 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित त्राहिमाम महाधरना में सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. मौके पर गजेंद्र केशरी, मंजू बर्णवाल, रवि केशरी, महासचिव कृष्णा साहु, जगदीश साहु, केंद्रीय सचिव राजेन्द्र साहु, केंद्रीय सदस्य नरेश साहु, केंद्रीय मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, जयकांत मंडल, आदित्य पोद्दार, चंद्रमोहन मंडल, पंचानंद बरनवाल, सुनील कुमार गुप्ता, सर्वोत्तम बरनवाल, दिलीप स्वर्णकार, पंकज बरनवाल, राजेश वर्मा, लाल बाबा, महेश गुप्ता, देवेन्द्र मंडल, नंदलाल पंडित, अजय बरनवाल, नीरज बरनवाल, माया केसरी, प्रेमलता वर्णवाल, बबली बरनवाल, शीला देवी, रेणुका बरनवाल, मुरारी केसरी, सुरेन्द्र बरनवाल, रतन बरनवाल, सुनील मंडल, मंजू बर्णवाल थे. हाइलाइट्स झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version