झारखंड को 2 वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी, बैद्यनाथधाम से जुड़ा काशी विश्वनाथ

Vande Bharat Train: प्रधाननमंत्री मोदी झारखंड को 2 वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. इसके साथ ही बाबा बैद्यनाथ और काशी विश्वनाथ आपस में जुड़ जाएंगे.

By Mithilesh Jha | September 5, 2024 10:09 PM
an image

Table of Contents

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को एक साथ 2-2 वंदे भारत की सौगात देंगे. इसके साथ ही बैद्यनाथधाम और काशी विश्वनाथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ जाएंगे. बाबा विश्वनाथ के दर से लोग सीधे बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ के दर्शन करने इस अत्याधुनिक ट्रेन से आ सकेंगे.

15 सितंबर को पीएम मोदी 2 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से संताल परगना को 2 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे. पीएम मोदी टाटानगर से बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ व दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने बैद्यनाथधाम से काशी विश्वनाथ व दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन की मंजूरी दी है.

बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट व समय

वंदे भारत ट्रेन बैद्यनाथधाम स्टेशन से खुलेगी और गया होते हुए वाराणसी तक जायेगी. वंदे भारत दोपहर 3:15 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन से खुलेगी व जसीडीह, झाझा, नवादा होते हुए शाम 7:10 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी व गया से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए रात 10:20 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी.

वाराणसी से सुबह 6:20 बजे खुलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 6:20 बजे खुलेगी और सुबह 9:10 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. दोपहर 13:30 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से देवघर में बाबा बैद्यनाथ व गया में विष्णु पद मंदिर व वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो जायेगी.

न्यू गिरिडीह स्टेशन होकर चलेगी दुमका-रांची वंदेभारत

प्रस्तावित दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन देवघर व मधुपुर से न्यू गिरिडीह स्टेशन होते हुए जमुआ, राजधनवार, कोडरमा, बरही व हजारीबाग होते हुए रांची जायेगी. इस ट्रेन की समय सारणी भी जल्द जारी हो जायेगी. इस ट्रेन के साथ जसीडीह से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन हो जायेगी.

भागलपुर-हावड़ा वाया हंसडीहा वंदे भारत का सांसद ने दिया प्रस्ताव

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने 2 सितंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भागलपुर-हावड़ा वाया हंसडीहा व दुमका वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रस्ताव दिया है. सांसद डॉ दुबे ने रेल मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि दुमका झारखंड की उपराजधानी है. नोनीहाट संताल परगना का पारंपरिक राजधानी रह चुका है.

गोड्डा व बांका जिले का सेंटर प्वाइंट है हंसडीहा स्टेशन

उन्होंने यह भी कहा है कि हंसडीहा स्टेशन गोड्डा व बांका जिले के सेंटर प्वाइंट में है. इससे दोनों जिले के यात्रियों को सुविधा होगी. जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में सीटें अक्सर फुल रहती हैं. हंसडीहा व दुमका होकर वंदे भारत का परिचालन होने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

चार महीने बंद रहेगा जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेल मार्ग

15 सितंबर को बैद्यनाथधाम स्टेशन से काशी विश्वनाथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के 15 दिनों बाद जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेल मार्ग को 4 महीने के लिए बंद कर दिया जायेगा. इस रेल मार्ग में रोहिणी बाइपास का काम चालू होने की वजह से 4 महीने का ब्लॉक होगा. इस बीच, वंदे भारत ट्रेन देवघर स्टेशन से खुलेगी. 4 महीने के बाद रोहिणी बाइपास चालू होने के बाद दोबारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बैद्यनाथधाम स्टेशन से खुलने लगेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बैद्यनाथधाम से विश्वनाथधाम वाया गया वंदेभारत के साथ दुमका-रांची वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे. दुमका-रांची वंदे भारत मधुपुर से न्यू गिरिडीह स्टेशन होकर चलेगी. इसके साथ ही भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत वाया हंसडीहा, नोनीहाट व दुमका परिचालन का प्रस्ताव रेल मंत्री को दिया गया है. बैद्यनाथधाम से काशी विश्वनाथ वंदे भारत की शुरुआत को लेकर देवघर में 14 सितंबर से जश्न मनेगा. हजारों स्कूली बच्चे भारत के झंडे के साथ ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री का बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन पर स्वागत करेंगे. बच्चे बैद्यनाथधाम से जसीडीह तक वंदे भारत ट्रेन में सफर भी करेंगे.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Also Read

Vande Bharat Express: पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर ठहरने लगी वंदे भारत, जैन तीर्थयात्रियों का सफर हुआ आसान

Vande Bharat Train: झारखंड के टाटानगर से पटना के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, चक्रधरपुर में है रैक, केसरिया रंग की है बोगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version