Deoghar news :महोत्सव में दिखी किसानों की मेहनत, बागवानी योजना से तैयार आम के फल को सबने सराहा

सोनारायठाढ़ी में आम महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड प्रमुक पूनम देवी , बीडीओ नीलम कुमारी समेत कई पदाधिकारी ने किसानों के तैयार किये गये आम फल को सराहा.

By NIRANJAN KUMAR | June 20, 2025 2:01 AM
feature

सोनारायठाढ़ी . सोनारायठाढ़ी में आम महोत्सव के दौरान आम को देखकर सबने किसानों की मेहनत की सराहना की. प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ नीलम कुमारी समेत कई पदाधिकारी ने किसानों की इस तरह की मेहनत की सराहना की, प्रखंड प्रमुख ने कहा की किसान बागवानी के साथ साथ पौधे के बगल में सब्जी व पशुओं का चारा भी उपलब्ध कर रहे है. योजना से तीन साल पहले आम का पौधा लगाया जो अब फल देने लगा है, वहीं बीडीओ ने कहा कि किसान खेती के साथ साथ बागवानी करके अपनी आमदनी को बढ़ा रहे है. पौधों की अच्छी से देखभाल करके किसान आने वाले सालों में और अधिक आम का उत्पादन ले सकते है, सथ ही बागवानी समेत कई तरह की खेती करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है. किसान उदय नारायण साह ने बताया कि तीन साल पहले मुझे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम का पौधा मिला था. मैंने और मेरी पत्नी ने अच्छी देखभाल की और काफी आम हुआ है. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया. मौके पर बीपीओ अमित कुमार भगत, प्रखंड समन्वयक अभिषेक आनंद, किसान पवन यादव, मनोज यादव, राजकिशोर यादव, शिव जी सिंह समेत अन्य किसान थे. सभी किसानों को प्रखंड प्रमुख व बीडीओ ने कहा कि कोई इच्छुक किसान बागवानी योजना का लाभ लेना चाहते है. तो अपने पंचायत कार्यालय में आवेदन दे कर योजना का लाभ ले सकते है,

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version