विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचायतों में होगा पौधरोपण

मधुपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम

By BALRAM | June 4, 2025 9:39 PM
feature

मधुपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को मधुपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस विशेष अभियान की शुरुआत प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जन संसाधन विकास मंत्री हफीजुल हसन द्वारा किया जायेगा. सबसे पहले मधुपुर प्रखंड मुख्यालय में पौधरोपण किया जायेगा. इसके बाद प्रखंड के अन्य पंचायतों में जाकर पौधरोपण कार्यक्रम होगा. यह जानकारी बीडीओ अजय कुमार दास ने दी. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और पौधरोपण उसका एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने माता-पिता, दादा-दादी या पूर्वजों की स्मृति में एक-एक पौधा अवश्य लगायें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने घर के सामने या आसपास एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने की दिशा में योगदान दे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version