चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बजरंगबली की पूजा अर्चना की. इससे क्षेत्र का वातावरण भगवान श्री राम के रंग में रंग गया. इस दौरान चितरा के आंबेडकर चौक स्थित सीता राम सह हनुमान मंदिर, दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण स्थित राम दरबार व बजरंगबली मंदिर, भवानीपुर व हाटतल्ला स्थित हनुमान मंदिर, गांधी चौक के बगल स्थित हनुमान मंदिर समेत सैकड़ों घरों व मंदिरों में वीर बजरंगबली की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. इसके अलावा बरमरिया, दूधिचुंआ, सहरजोरी, धमना, चिकनिया, तिलैया, जमुआ, ताराबाद समेत अन्य गांवों में स्थित भगवान बजरंगबली की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा कर ध्वजारोहण किया.
संबंधित खबर
और खबरें