deoghar news : बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन, हिंसा की करायी जाये एनआइए जांच

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल जिला समिति के बैनर तले वीआइपी चौक पर आक्रोश प्रदर्शन सह धरना का आयोजन किया गया.

By RAJIV RANJAN | April 19, 2025 8:30 PM
an image

संवाददाता, देवघर : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल जिला समिति के बैनर तले वीआइपी चौक पर आक्रोश प्रदर्शन सह धरना का आयोजन किया गया. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त की अनुपस्थिति में एनडीसी को ज्ञापन सौंपा गया. धरना के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाये. साथ ही बंगाल की हिंसा की एनआइए जांच करायी जाये और बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाये. वहीं बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें भारत से निकाला जाये. प्रदर्शन के दौरान बंगाल की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए सनातनी हिंदू को जागरूक और संगठित होने की बात कही. मौके पर विहिप जिला कार्याध्यक्ष डॉ गोपाल जी शरण, विभाग सह मंत्री बिक्रम सिंह, जिला मंत्री अशोक चौधरी, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, अजय कुमार सिन्हा, संजय देव, रामनरेश सिंह, पूर्व विधायक नारायण दास, धनंजय तिवारी, सोनाधारी झा, सौरभ पाठक, चंदन मिश्रा, धनंजय खवाड़े, सुनील गुप्ता, नकुल राज, वीरू राजशाही, अशोक कुमार झा, छवि शंकर पंडित, रीता चौरसिया, विजया सिंह, करण शर्मा समेत अन्य थे. हाइलाइट्स पश्चिम बंगाल हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप-बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version