ओके- एएस कॉलेज समेत विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों में बीएड के शिक्षकों की कमी जल्द होगी दूर

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति ने देवघर के एएस कॉलेज स्थित साइंस ब्लॉक में नवनिर्मित विज्ञान भवन का उद्घाटन किया. मौके पर कहा विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर की जायेगी.

By AJAY KUMAR YADAV | April 22, 2025 8:06 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय,दुमका के कुलपति प्रो(डॉ) बिमल प्रसाद सिंह ने मंगलवार को देवघर के एएस कॉलेज स्थित साइंस ब्लॉक में नवनिर्मित विज्ञान भवन का उद्घाटन किया. उनके साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार भी देवघर पहुंचे थे. कॉलेज परिसर में आगमन पर प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर व विद्यार्थियों ने संताली नृत्य के जरिये अतिथियों का स्वागत किया, साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें सलामी दी, जिसके बाद कुलपति ने कैंपस में निर्मित विज्ञान भवन का विधिवत उद्घाटन किया व परिसर में पौधरोपण किया. इसके बाद कुलपति व कुलसचिव ने विज्ञान भवन का निरीक्षण किया और मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का अश्वासन भी दिया. कुलपति को प्रभारी प्राचार्य व कुलसचिव को कॉलेज के वर्सर डॉ जेएन सिंह ने बुके, शॉल और मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. वहीं शिक्षकेतर कर्मियों ने माला पहना कर कुलपति का स्वागत किया. संगीत विभाग के छात्र-छात्राओ ने स्वागत गान पेश किया. बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में सभी विभाग अपना-अपना काम कर रहे हैं, आप सभी मिलकर इसे आगे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों व छात्रों की जो भी समस्या है, मुझे जानकारी दें उसका समाधान होगा. मौके पर कुलपित ने कहा कि एएस कॉलेज समेत विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों में बीएड के शिक्षकों की कमी को जल्द दूर किया जायेगा. वहीं विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय हर पहलू पर ध्यान देते हुए अपना काम कर रही है और शिक्षकों की कमी को पूरा किया है. इसके लिए आवश्यकता आधारित शिक्षकों को बहाल कर शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया गया है. बीएड के विषय में उन्होंने बताया कि एनसीटीई के नियमानुसार शिक्षकों की बहाली के लिए इंटरव्यू हो चुका है और जल्द ही बीएड में शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया जायेगा. प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि विज्ञान की पढ़ाई आज से विधिवत विज्ञान भवन में होगी और महाविद्यालय से संबंधित सभी बिंदुओं से कुलपति को अवगत कराया. बीएड के प्राध्यापक डॉ अभय कुमार सिंह ने अभिनंदन पत्र पढ़ा. मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों-पवन कुमार, रामजीवन यादव, प्रिया कुमारी व माला कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरविंद कुमार झा ने दिया. वहीं, मंच का संचालन डॉ. भारती प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version