Deoghar news : तुलसीडाबर पैच में लगी आग, गोफ से निकलने वाले धुएं से ग्रामीणों में भय

चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर पैच इलाके में आग लगने और गोफ से निकलने वाले धुएं ने ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया है. ग्रामीणों ने प्रबंधन से जल्द आग बुझाने की मांग की है.

By SANJAY KUMAR RANA | May 15, 2025 8:32 PM
an image

प्रतिनिधि, चितरा .चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर पैच से लगातार गोफ से धुआं निकलने के कारण लोगों में डर का माहौल है. वहीं तुलसी डाबर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गोफ से पहले हलका धुआ निकल रहा था. लेकिन अब धुआ बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां से धुंआ निकल रहा है. वही पर लगी आग को कोलियरी प्रबंधन जल्द बुझाये. कहीं आबादी वाले क्षेत्र में इससे कोई नुकसान न हो जाये. मिली जानकारी के अनुसार तुलसी डाबर पैच में कई दिनों से भीषण आग लगी हुई है और काफी मात्रा में लगातार धुंआ निकल रहा है. इधर कोलियरी प्रबंधन ने ग्रामीणों की मांग पर गुरुवार को आग बुझाने के लिए तेजी से प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, सुरक्षा प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी समेत अन्य अधिकारी तुलसी डाबर पैच पहुंचे, साथ ही निर्देश दिया की दमगढ़ा पैच से आउटसोर्सिंग के तहत निकाले जा रहे ओबी को आग वाली जगह पर गिराया जाय. उसके बाद संबंधित अधिकारी व कर्मी एक्शन में आये और आग पर काबू पाने का प्रयास तेजी से शुरू कर दिया है. उसके बाद बड़ी मात्रा में आग लगे स्थान पर ओबी (कचरा) गिराया जाने लगा. वहीं दूसरी ओर तुलसीडाबर के ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले आग पर पूर्ण रूप से आग बुझाया जाय. साथ ही मांग किया कि हम ग्रामीणों को जल्द विस्थापित कर नियोजन, मुआवजा आदि का भुगतान कर पुनर्वास स्थल उपलब्ध कराया जाए. इस संबंध में कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि वर्षों पूर्व बंद किए गए पैच के आसपास बने सुरंगों में गर्मी के वजह से गैस बनने के कारण आग लगी है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग शौच जाने के क्रम में सिगरेट वगैरह पी कर फेंक दिया होगा. इससे भी आग लग सकती है. कहा कि आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, साथ ही कहा कि बहुत जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा. इस मौके पर ग्रामीण दिनेश हेंब्रम, राहुल यादव, फूलकुमारी टुडू, नूनी मरांडी, किरण मुर्मू, सावित्री हेंब्रम, पुष्पा मुर्मू, कादोली हेंब्रम, श्रीमती मुर्मू, संजोती मुर्मू, नूनी सोरेन, जिमोली मुर्मू, रूपमणि टुडू, नीलमणि मरांडी के अलावा इसीएल सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सतीश अंबष्ट समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version