करौं. जोड़ामो रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्टेशन पर बने पैदल उपरी पुल की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. साथ ही डाउन प्लेटफार्म में बने यात्री शेड का स्लैब जगह जगह टूट चुकी है. स्टेशन में पेयजल की सुविधा में दो चापाकल है. इसमें से एक चापाकल काफी समय से बंद पड़ा है. पानी के लिए यात्रियों को दूर-दूर तक भटकना पड़ता है. बताते चले कि जोड़ामो से सटे नायक धाम में आये दिन काफी संख्या में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. यहां के ग्रामीणों ने मंडल रेल प्रबंधक को आवेदन देकर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दुमका-रांची इंटरसिटी व टाटा-बक्सर ट्रेन का ठहराव की मांग की है. वहीं, लोगों ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे से भी मांग की है. मौके पर सुमित कुमार यादव, सुशांत कुमार दास, बिहुलाल हांसदा, अर्जुन मांझी, ओकिल रवानी, रोहन मिर्धा, सुरेन्द्र रवानी, सुरेश महतो, रामप्रसाद यादव, नकुल रवानी, प्रकाश यादव, अबिजल मरांडी आदि मौजूद थे. ——————————– विरोध-प्रदर्शन. जोड़ामो रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा का अभाव
संबंधित खबर
और खबरें