जल निकासी का समुचित समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन : अरुण महतो

चितरा : मुख्य सड़क पर आवागमन ठप होने से ग्रामीण हुए आक्रोशित, जताया कड़ा विरोध

By SANJAY KUMAR RANA | July 16, 2025 8:08 PM
an image

चितरा. चितरा-बस्ती पालोजोरी सड़क अंतर्गत आठ नंबर ओबी डंप के पास जलजमाव से करीब एक सप्ताह से आवागमन ठप है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से सड़क पर पानी बढ़ता जा रहा है. कोलियरी प्रबंधन की ओर से जल निकासी के लिए ठोस उपाय नहीं किये जाने पर बुधवार को खून गांव के विस्थापित ग्रामीणों का कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर कड़ा विरोध जताया. साथ ही जल निकासी के लिए जमाबंदी जमीन पर नाला निर्माण का भी लोगों ने रोक दिया. इसकी सूचना मिलते ही कोलियरी के जीएम एके आनंद आठ नंबर ओबी डंप के समीप विरोध कर रहे लोगों से वार्ता के लिए पहुंचे. साथ में क्षेत्रीय अभियंता सिविल अभिजीत दास, इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ भी पहुंचे. पर उग्र लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान जीएम व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. जीएम के आश्वासन पर उग्र ग्रामीण शांत हुए. उसके बाद पोकलेन मशीन द्वारा बड़ा नाला निर्माण कार्य के लिए जमीन मालिक के सहमति पर शुरू की गयी. जल निकासी का तत्काल प्रबंध किया जा रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे विस्थापित नेता अरुण महतो ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन के गलत प्लानिंग से यह समस्या उत्पन्न हुई है. सड़क के बगल से होकर एक जोरिया बहती थी, उस जोरिया को आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ओबी फेंककर विशाल ओबी डंप बना दिया गया है. इससे जोरिया ही खत्म कर दिया. सड़क के दोनों ओर विशाल ओबी डंप रहने से सड़क पर बारिश के दिनों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. साथ ही कहा कि अगर प्रबंधन पहले से इस पर ध्यान देती तो ऐसी समस्या खड़ी नहीं होती. उन्होंने कहा कि अव्यवस्था के कारण खून व मुर्गाबनी गांव के कोलियरी कार्यरत कर्मियों के साथ चितरा डीएवी स्कूल आने-जानेवाले छात्र-छात्राओं समेत राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि जीएम ने ठोस उपाय किए जाने का आश्वासन दिया है. कहा कि समस्या का ठोस समाधान नहीं हुआ तो आगे भी उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर गौतम महतो, तीरथनाथ महतो, निताय महतो, गणपति महतो, बलराम महतो, जनार्दन ठाकुर, प्रीतम महतो, दिनेश मिर्धा, गणेश महतो, अमर महतो, बद्रीनाथ महतो, खूबलाल महतो, कैलाश मरांडी, जिया महतो आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : चितरा-बस्ती पालोजोरी सड़क पर आवागमन ठप होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा कोलियरी जीएम व ग्रामीणों के बीच हुई नोंकझोंक, सड़क पर जल जमाव, प्रबंधन को ठहराया जिम्मेवार चितरा : मुख्य सड़क पर आवागमन ठप होने से ग्रामीण हुए आक्रोशित, जताया कड़ा विरोध खून व मुर्गाबनी गांव के कोलियरी कार्यरत कर्मियों समेत स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version