देवीपुर. शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग अब तूल पकड़ने लगी है. इसे लेकर स्थानीय मुखिया विभा देवी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने महाप्रबंधक से रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की है. मुखिया समेत ग्रामीणों ने समस्या को बताते हुए कहा कि शंकरपुर क्रॉसिंग का रेलवे फाटक बंद किये जाने के कारण उनलोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी घर से स्कूल और स्कूल से घर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहले रेलवे फाटक था तो स्कूली बच्चों व राहगीरों को आने-जाने में आसानी होती थी. पर रेलवे फाटक बंद होने के बाद उन्हें लंबा सफर करना पड़ रहा है. विदित हो कि पिछले माह प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के तहत शंकरपुर स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने डीआरएम को आवेदन देकर ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी. बतादें कि ओवरब्रिज नहीं रहने से प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं को लाइनपार करते हुए देखा जा सकता है. हाइलार्ट्स: देवीपुर के ग्रामीणों ने समपार फाटक पर की ओवरब्रिज बनाने की मांग
संबंधित खबर
और खबरें