मोहनपुर के बोकना नवाकुरा गांव में वोट बहिष्कार, मशक्कत के बाद पड़े करीब छह फीसदी वोटबोकना नवाकुरा गांव के ग्रामीणों ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं कह कर किया,वोट बहिष्कार

प्रखंड अंतर्गत जमुनियां पंचायत क्षेत्र के बोकना नवाकुरा गांव स्थित बूथ संख्या 413 में 901 मतदाता सड़क नहीं तो वोट नहीं कहकर वोट बहिष्कार करने लगे. पोलिंग एजेंट द्वारा बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को सूचना दी. सुबह के नौ बजे तक एक भी वोटर के नहीं आने की सूचना दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 6:35 PM
feature

श्रवण कुमार मंडल, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनियां पंचायत क्षेत्र के बोकना नवाकुरा गांव स्थित बूथ संख्या 413 में 901 मतदाता सड़क नहीं तो वोट नहीं कहक मतदान से दूरी बनाने लगे. पोलिंग एजेंट द्वारा बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को सूचना दी. सुबह के नौ बजे तक एक भी वोटर के नहीं आने की सूचना मिलने पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर शिवनारायण कामद, थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, लखीराम सोरेन सुबह 9.50 के करीब पहुंचे. ग्रामीणों से बात कर उन्हें मनाने व लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए वोट अपील की. उन्होंने कहा कि, आपकी शिकायतें दिल्ली तक पहुंचा दी जायेगी. बीडीओ ने पंचायत समिति के मद से सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया, मगर ग्रामीणों नहीं माने. इस बीच करीब सवा दस बजे सीओ अमृता कुमारी भी पहुंचीं और सभी पदाधिकारियों ने सड़क बनवाने का भरोसा दिया, लेकिन ग्रामीणों ने वोट देने से इंकार कर दिया. करीब दो घंटे तक ग्रामीणों और प्रशासन के बीच वोटिंग के लिए वार्तालाप का दौर चलता रहा, मगर ग्रामीण अपनी बातों पर अड़े रहे. इसके बाद बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने बीएलओ, सेविका, सहायिका, शिक्षक व सहिया से मतदान करवाया. प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, बूथ पर करीब 50 से 55 वोट पड़े. ग्रामीण दशरथ राय, राजाराम राय, योगेंद्र राय, रंजीत राय, गणेश यादव, महेंद्र यादव, मंडल सोरेन, जिसु सोरेन, जियालाल मडेया, संतोष राय, परशुराम यादव आदि ने बताया कि आज तक बोकना और नागपुर गांव में सड़क नहीं बनवायी गयी है. बरसात के दिनों में लोगों को कीचड़ भरे रास्तों से चलना भी मुश्किल हो जाता है. गंभीर रूप से बीमार हैं और गर्भवती को इमरजेंसी में अस्पताल भी ले जाना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावे गांव में लोग रिश्तेदारी करने से भी कतराते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि, यदि सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव का भी वोट बहिष्कार करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version