संवाददाता, देवघर : जसीडीह स्टेशन पर जल संरक्षण को लेकर पूर्व रेलवे के आसनसोल डिवीजन ने बड़ी पहल करते हुए करीब 25 लाख रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया था. उद्देश्य था स्टेशन और रेलवे कॉलोनी से निकलने वाले पानी का ट्रीटमेंट कर उसे दोबारा तालाब में इस्तेमाल करना, लेकिन पांच साल से प्लांट चालू ही नहीं हो सका. नतीजा, हर दिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. दूसरी ओर तालाब का पानी भी पूरी तरह से गंदा और बर्बाद हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें