मधुपुर. शहर समेत आसपास के ग्रामीण सड़कों में इनदिनों हो रही बारिश के कारण जलजमाव से राहगीर समेत ग्रामीण परेशान है. गुरुवार को हुई बारिश में मधुपुर- गिरिडीह एनएच 114ए धमना फाटक के निकट भारी जलजमाव हो गया. इसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. खासकर शहरी क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगो को आये दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पानी निकासी का सही सुविधा नहीं होने के कारण कई मोहल्लों में घरों व सड़कों पर पानी जमा हो जाता है. जिससे बच्चों व आमलोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. प्रखंड के भेड़वा नवाडीह, बड़ा नारायणपुर-बुढ़ैई मुख्य सडक, धमनी चौक समेत शहरी क्षेत्र के डालमिया कूप स्थित रेलवे भूतल पुल, स्टेशन रोड आदि विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव की समस्या बनी रहती है. जलजमाव के कारण न केवल आवागमन में बाधा आ रहा है, बल्कि इससे बीमारी का भी खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों को कहना है कि जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा है. जल जमाव की समस्या से निजात के लिए लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत की है. पर अब तक कोई ठोस समाधान निकला है. हाइलाइट्र्स: मधुपुर- गिरिडीह एनएच 114ए धमना फाटक के निकट भारी जलजमाव
संबंधित खबर
और खबरें