देशव्यापी हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियनों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, की नारेबाजी

श्रमिक संगठनों का देशव्यापी प्रदर्शन

By SANJAY KUMAR RANA | July 9, 2025 8:33 PM
an image

चितरा. देशव्यापी हड़ताल को लेकर चितरा कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप के पास सड़क पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा में शामिल मजदूर नेताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. इसको लेकर अहले सुबह से मजदूर नेता वर्कशॉप चौक पर जमा हुए. इस संबंध में एटक नेता पशुपति कोल, होपना मरांडी, एचएमएस नेता राजेश राय, अरुण पांडेय, इंटक नेता योगेश राय, बिहार जनता श्रमिक संघ नेता बलदेव महतो के अलावा युधिष्ठिर सिंह यादव समेत अन्य 12 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध हड़ताल में शरीक हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि देशव्यापी हड़ताल को लेकर चितरा कोलियरी में वे लोग हड़ताल पर रहे. कहा कि हमलोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि चार श्रम कानून को रद्द किया जाये, कोयला खदानों का निजीकरण सरकार आउटडोर से कर रही है, इसे बंद किया जाये, सभी प्रकार की बहाली बंद है, इसे चालू किया जाये, आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है. सामाजिक व हेल्थ सुविधा भी नहीं दी जा रही है. कोयला खदानों में आये दिन दुर्घटना होती है. इन सब सवालों को लेकर हम सभी हड़ताल पर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जामताड़ा रेलवे साइडिंग व रोड सेल के तहत होने वाले कोयला ढुलाई बाधित रही. मौके पर दिलीप दे, कृष्णा मरांडी, छोटे लाल टुडू, उमेश मंडल, राजू सिंह, गणेश कोल, रोहित गौतम आदि मौजूद थे.

हड़ताल रहा बेअसर : महाप्रबंधक

चितरा. देशव्यापी हड़ताल को लेकर कोलियरी महाप्रबंधक ए आनंद ने कहा कि चितरा कोलियरी देशव्यापी हड़ताल पूरी तरह से बेअसर रहा है. चितरा के मजदूरों ने हड़ताल को एक सिरे से खारिज कर दिया है. बुधवार को लगभग 90 प्रतिशत मजदूरों ने हाजिरी बनायी. वहीं, कोयला ढुलाई के बारे में उन्होंने कहा कि सुबह से बारिश होने के कारण कोयला ढुलाई बाधित रही. जामताड़ा रेलवे साइडिंग व रोड सेल के तहत होने वाले कोयला ढुलाई नहीं हो पाया. बारिश के कारण मजदूर नहीं पहुंचे. कोयला उत्पादन नहीं के बराबर हुआ है. देशव्यापी हड़ताल के विरोध में चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा के महासचिव महेंद्र प्रसाद राणा ने कहा कि चितरा कोलियरी में हड़ताल कोई असर नहीं हुआ है. पूर्व की तरह कोयला कर्मियों ने कोलियरी में कामकाज किया. मौके पर उपाध्यक्ष नवल राय, विकास राय, वरुण सिंह, दिनेश महतो, शंकर यादव, शंकर मल्लिक आदि मौजूद थे. साथ ही नेफ्टू के संयुक्त महासचिव मनोज तिवारी ने कहा कि हमलोग हड़ताल में शामिल नहीं थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version