चितरा. देशव्यापी हड़ताल को लेकर चितरा कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप के पास सड़क पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा में शामिल मजदूर नेताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. इसको लेकर अहले सुबह से मजदूर नेता वर्कशॉप चौक पर जमा हुए. इस संबंध में एटक नेता पशुपति कोल, होपना मरांडी, एचएमएस नेता राजेश राय, अरुण पांडेय, इंटक नेता योगेश राय, बिहार जनता श्रमिक संघ नेता बलदेव महतो के अलावा युधिष्ठिर सिंह यादव समेत अन्य 12 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध हड़ताल में शरीक हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि देशव्यापी हड़ताल को लेकर चितरा कोलियरी में वे लोग हड़ताल पर रहे. कहा कि हमलोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि चार श्रम कानून को रद्द किया जाये, कोयला खदानों का निजीकरण सरकार आउटडोर से कर रही है, इसे बंद किया जाये, सभी प्रकार की बहाली बंद है, इसे चालू किया जाये, आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है. सामाजिक व हेल्थ सुविधा भी नहीं दी जा रही है. कोयला खदानों में आये दिन दुर्घटना होती है. इन सब सवालों को लेकर हम सभी हड़ताल पर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जामताड़ा रेलवे साइडिंग व रोड सेल के तहत होने वाले कोयला ढुलाई बाधित रही. मौके पर दिलीप दे, कृष्णा मरांडी, छोटे लाल टुडू, उमेश मंडल, राजू सिंह, गणेश कोल, रोहित गौतम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें